नैनीताल। 15 जून, को बाबा नीम करौली के धाम कैंची महोत्सव को लेकर लेकर जिला प्रशासन ने 15 जून को श्रद्धालुओं की सम्भावित संख्या के देखते हुए कैंची महोत्सव में कानून शान्ति व्यवस्था बनाये जाने और पर्यटकों- श्रद्धालुओं का आवागमन व्यवस्थित और सुरक्षित किये जाने हेतु सभी मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की तैनाती की है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि कैंची महोत्सव में कानून – शान्ति व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर के आस पास वाहनों का हॉर्न,प्लास्टिक का प्रयोग धूम्रपान, तम्बाकू, सोशल मीडिया हेतु रील्स, फोटोग्राफी – वीडियोग्राफी,कैंची धाम से भवाली के मध्य फड़ खोखा संचालन, कैंची धाम से भवाली के मध्य में मार्ग- किनारे विभिन्न संगठनों, व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क खाद्य एवम् पेय पदार्थों के वितरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
15 जून कैंची मेले में नही बना पाएंगे रील व वीडियो खाद्य व पेय पदार्थों के वितरण पर भी लगा प्रतिबंध
By
Posted on