कुमाऊँ

बलियानाले को ठेकेदारों ने समझा सोने की अंडे देने वाली मुर्गी: विधायक सरिता

नैनीताल। बुधवार को स्थापना दिवस के मौके पर नगर के मल्लीताल डीएसए मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य मंच पर जब कुछ राज्य आंदोलनकारियों द्वारा बलियानाले का मुद्दा उठाया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। जिस पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि दोनों ही सरकारों द्वारा बलियानाले में होने वाले भूस्खलन की रोकथाम के लिए धनराशि खर्च की, लेकिन इस पर काम करने वाले ठेकेदारों ने इसे केवल सोने की अंडे देने वाले मुर्गी समझ कर काम किया, जिसके कारण आज तक बलियानाले में ट्रीटमेंट काम नहीं हो पाया। कहा कि वह लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष इस विषय पर अपनी बात रख रही हैं। इसके ट्रीटमेंट को लेकर धामी सरकार भी गंभीरता से कार्य कर रही है। उम्मीद है जल्द ही बलियानाला क्षेत्र का ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक
To Top

You cannot copy content of this page