धर्म-संस्कृति

बैसाखी 325वीं खालसा साजना दिवस पर कीर्तन से निहाल हुई संगत

नैनीताल। बैसाखी के मौके पर शनिवार को नगर के मल्लिकाल स्थित गुरु सिंह सभा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सभा के महासचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया कि बैसाखी के मौके पर 325वीं खालसा साजना दिवस के तहत बीते गुरुवार से गुरु सिंह सभा में अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया जा रहा है।शनिवार को बैसाखी के मौके पर अखंड साहिब के भोग व कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।वही हजूरी रागी गुरविंदर सिंह, कथा वाचक भाई बलजीत सिंह, तथा रागी जथा भाई दलजीत सिंह जम्मू वालो ने  संगत को निहाल किया। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों सहित सैलानियों ने गुरु लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी मेले को सुविधाजनक बनाने को लेकर अधिकारी तत्पर

इस दौरान अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह,मनप्रीत सिंह,जसनीत सिंह,गगनदीप सिंह,गुरविंदर सिंह,गुरजीत सिंह, संदीप सिंह जसबीर सिंह जगजीत सिंह गुरप्रीत सिंह हरिंदर सिंह मान संजोग रविंद्र ढेला आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page