स्वास्थ्य

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था:इमली की गुठली फंसी सांस नली में हल्द्वानी पहुँचने से पहले बच्ची की मौत

प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की एक बार फिर खुली पोल

पिथौरागढ़ के थरकोट में एक आठ वर्षीय बच्ची की सांस नली में इमली की गुठली फंस गई. परिजन मासूम को जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थरकोट निवासी अंकिता पुत्री गणेश सिंह बीते शाम दुकान से इमली खरीद कर खा रही थी. इस दौरान गलती से उसने इमली की गुठली भी निगल ली, जो उसके गले में फंस गई. इससे सांस लेने में दिक्कत होने लगी‌ और कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई. परिजन आनन- फानन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन मासूम को हल्द्वानी लेकर जा रहे थे. लेकिन जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद से ही मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि बच्ची के गले में इमली की गुठली फंस गई थी. इस दौरान हल्द्वानी ले जाते समय बच्ची की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक
To Top

You cannot copy content of this page