धर्म-संस्कृति

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा नैनीताल हुई राममय:देखे वीडियो

नैनीताल। सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।वही  प्रशासन द्वारा मल्लीताल वाल्मीकि पार्क नयना देवी मंदिर के समीप  राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी जिसमें सैकड़ो लोगों ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दर्शन किए।आगे पढ़ें और लिंक में देखे पूरी वीडियो

कुमाउंनी परिधानों में सजी महिलाएं
पाषाण देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते पुजारी जगदीश भट्ट
मॉल रोड में शोभा यात्रा के दौरान झूमते लोग

श्रीराम सेवा दल द्वारा डीएसए मैदान से बड़ा बाजार माल रोड होते हुए तल्लीताल तक शोभा यात्रा निकाली इस दौरान सैकड़ो की संख्या में राम भक्त राम भक्ति में झूमते हुए नजर आए। वही मां नयना देवी व्यापार मंडल द्वारा मल्लीताल बाजार को लाइटों से सजाया गया था।और मॉल रोड में स्टॉल लगाकर रामभक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया।तथा बाल्मीकि पार्क में सीधा प्रसारण देखने पहूंचे लोगो को विधायक सरिता आर्य ने शुभकामनाएं दी। तथा देर शाम श्री राम सेवा दल व मां नयना देवी  व्यापार मंडल द्वारा आतिशबाजी की गई।तथा डीएसए मैदान व तल्लीताल बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ तो वही ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर व नयना देवी मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया।तथा सूखाताल मंदिर व रामसेवक सभा द्वारा भी विभन्न कार्यक्रमों का व भंडारे का आयोजन किया गया। लिंक में देखे आतिशबाजी का मनमोहक नजारा

यह भी पढ़ें 👉  रामलीला मंचन:अनुष्का और दिव्या दो सगी बहनें निभा रही है राम और लक्ष्मण का किरदार

https://www.facebook.com/reel/315599111467849?mibextid=349GUM&s=chYV2B&fs=e

To Top

You cannot copy content of this page