शिक्षा

अद्भुत: नैनीताल रामगढ़ में 125 छात्रों के योगदान से बना इंडिया@75

रविवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज प्यूड़ा,रामगढ़ (नैनीताल ) में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रातः प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात विद्यालय आकर सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों संग अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए आजादी के 75 वर्ष को दिखाने के लिए मानव आकृति से बहुत ही सुंदर 75 का आकार बनाया ।
तत्पश्चात कुछ विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का पूर्व अभ्यास भी किया गया।
इस रचनात्मकता में विद्यालय के व्यायाम शिक्षक अमित कांडपाल इस विचार की सूत्रधार और जीव विज्ञान प्रवक्ता शिप्रा अर्पण हेबर , प्रवक्ता भौतिक विज्ञान दीपिका, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता गणित पीसी जोशी अन्य शिक्षक और शिक्षिका लोहनी प्रताप बिष्ट निधि आर्या , किशन लाल और विज्ञान शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग सड़क धंसने व पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी सुरक्षा को लेकर आवागमन बंद


विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभारी डॉ० प्रमोद कुमार केशरवानी द्वारा सभी शिक्षकों की इस रचनात्मकता के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पूर्ण मनोयोग से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां की गईं।

To Top

You cannot copy content of this page