शिक्षा

पॉलिटेक्निक में सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत जल संरक्षण पर चलाया गया जागरुकता अभियान


बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ट द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के छठे दिन के शिविर का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ हुआ। जिसके बाद स्वयंसेवियों ने जल संरक्षण विषय पर नारायण नगर व कॉलेज कैंपस के आस पास जागरूकता अभियान चलाया।

तथा बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचेआनंद सिंह बिष्ट व अनिल आर्य जी ने छात्रों को संबोधित किया वही बौद्धिक सत्र में प्रश्नोत्तरी  का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न विषय इतिहास, भूगोल,विज्ञान, प्रशासन व्यवस्था एवं कंप्यूटर पर प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में  टीम 5, टीम 4 एवं टीम 1 ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के मेजबान की भूमिका नीरज पैनुली व कविता नेगी जी ने निभाई
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  नीरज पैनुली, राजेश लोहनी व कविता नेगी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page