कुमाऊँ

एसएफसी हुई जारी एक दो दिन में पालिका के सभी कर्मचारियों को मिलेगा वेतन,गोपाल सदन को किया सील,जल्द होगी सामान की नीलामी

नैनीताल। बीते चार माह से वेतन की मांग कर रहे पालिका कर्मचारियों की मांग अब पूरी होने जा रही है शासन से पालिका को एसएफसी जारी हो चुकी है और जल्द ही सभी कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा। शनिवार को अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया कि बीते चार माह से पालिका कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया था लेकिन अब एसएफसी जारी हो चुकी है और आने वाले एक-दो दिन में ट्रेजरी में पैसा पहुंच जाएगा और फिर पालिका के सभी कर्मचारियों को उनका वेतन व पेंशनर्स को उनकी पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा।आगे पढ़ें

क्रिसमस व थर्टीफस्ट को लेकर सफाई पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान।नैनीताल। क्रिसमस व थर्टीफस्ट को लेकर नगर पालिका द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।ईओ राहुल आनंद ने कहा है कि नगर सहित सभी पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है।और दुकानदारों,पंत पार्क में फड़ संचालकों स्थानीय लोगों व सैलानियों से अनुरोध किया गया है कि गंदगी को खुले में ना फेंककर कूड़ेदान में ही डाला जाये। कहा कि अगर कहीं पर भी गंदगी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।वही शनिवार को अंडा मार्किट पार्किंग में गंदगी पाए जाने पर पार्किंग स्वामी पर चालानी कार्यवाही की गई।कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।आगे पढ़ें

गोपाल सदन को किया सील,जल्द होगी सामान की नीलामी।नगर के मल्लीताल गोपाला सदन स्थित पालिका आवास में एक बार फिर अवैध कब्जा किया गया था जिसको पूर्व में सील किया गया था। शनिवार को ईओ के नेतृत्व में पालिका की टीम ने भवन का निरीक्षण किया तो भवन अवैध रुप से आवासीय प्रयोग करते मिला। जिसमें घर की साज सज्जा समेत तमाम सुविधायुक्त सामान बरामद हुआ। हालांकि भवन में अवैध रुप से कौन रह रहा था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पालिका ने भवन के कमरों को सील कर दिया है। साथ ही कमरे से बरामद सामान को निलाम करने की तैयारी की जा रही है।ईओ ने बताया की आवास भीतर से सुविधा सपन्न मिला। घर के रहने के लिए तमाम सामान बरामद हुआ। कमरे के भीतर धूल तक बरामद नहीं हुई, जिससे अधिकारियों को अनुमान है कि अवैध रुप से लोग भवन में रह रहे थे। भवन के भीतर भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है जिसे जल्द निलाम किया जाएगा। टीम में प्रभारी टीएस सुनिल खोलिया, टीआई हिमांशु चंद्रा, अंकित बिष्ट, पियूष भंडारी समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।बता दे कि नगर पालिका के गोपाला सदन क्षेत्र में सरकारी आवास है। जिसमें से एक आवास में कब्जे का मामला चल रहा था। हाई कोर्ट के आदेशों के बाद 2021 में पालिका ने भवन को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया था। 

यह भी पढ़ें 👉  लेक सिटी ने कारगिल शहीदों को किया याद

To Top

You cannot copy content of this page