कविता जोशी अलमोड़ा।बुधवार को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एटीएल मेंटरिंग सेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमेरिका के वरिष्ठ इंजीनियर मनोज बिष्ट,विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह मुसयूनी, अध्यापक अभिभावक समिति की अध्यक्षा गंगा मेहरा ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया । मुख्य अतिथि मनोज बिष्ट ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह अच्छी आदतों का विकास कर व अनुशासित जीवन व्यतीत कर वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।उन्होंने विद्यार्थियों से स्मार्टफोन का उपयोग केवल अध्ययन हेतु करने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब में हो रहे नवाचारों की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट्स को और अच्छा बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने दुनिया में उपयोग की जा रही नई तकनीकों जैसे स्मार्ट इंडस्ट्री,स्मार्ट होम आदि की जानकारी भी दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया एवं बताया कि श्री मनोज बिष्ट जी द्वारा बेस्टरनर्स के सहयोग से विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब को डेढ़ लाख रुपए की सामग्री तथा एक प्रिंट कॉपी स्कैन मशीन व 20 बेस्ट सेलर बुक्स प्रदान की गई हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा अमेरिका से हर रविवार को गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेशन का भी आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग तथा जीवन उपयोगी बातें बताई जाती हैं। विद्यालय की शिक्षिका सुनीता बोरा ने विद्यालय की विस्तृत आख्या रखी । इस अवसर पर एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि मनोज बिष्ट को शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया।
एटीएल मेंटरिंग सेशन के अंतर्गत मॉडल कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर हिमांशु भट्ट व द्वितीय स्थान पर विनोद व तृतीय स्थान पर पल्लवी जोशी रही। इन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम मेंSMC अध्यक्ष रवींद्र सिंह मुसयूनि गंगा मेहरा, लक्ष्मण राम चन्द्रा कनवाल व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता संजय पांडे ने किया।
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एटीएल मेंटरिंग सेशन कार्यक्रम का आयोजन
By
Posted on