खैरना। आम जनमानस को उत्तराखंड पुलिस की विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दिए जाने हेतु एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को दूरदराज स्थित गांव के लोगों को उत्तराखंड पुलिस द्वारा निशुल्क मुहैया कराये जाने वाली की विभिन्न ऑनलाइन सुविधाओं एवम जारी निशुल्क हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।और इसी क्रम में सीओ भवाली नितिन लोहनी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली श्री उमेश कुमार मलिक के निर्देशन बुधवार को चौकी प्रभारी खैरना एस.आई. दिलीप कुमार द्वारा अपनी चौकी पुलिस टीम के साथ राजस्व पुलिस क्षेत्र से नियमित पुलिस क्षेत्र में आये बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम सभाओं ग्राम नौड़ा, ब्यासी, जजूला, गरजोली, सीम, सिल्टौना) की खुली बैठक में प्रतिभाग करते हुए ग्रामीणों के साथ सम्मेलन कर उन्हे नियमित पुलिस व्यवस्थाओं के बारे में जागरूक किया गया।इस दौरान उन्हें समाज में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम, यातायात नियमों के पालन, बढ़ते साइबर अपराधो से बचाव हेतु जागरूकता, उत्तराखंड पुलिस एप के माध्यम से नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न ऑनलाइन सुविधाएं, महिला सशक्तिकरण एवं महिला संबंधी घरेलू हिंसा के बारे में जागरूकता सहित उत्तराखंड पुलिस के आपातकालीन नंबर डायल 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं साइबर अपराध घटित होने पर त्वरित कार्रवाई हेतु निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1930 जैसे अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी दी गई।इस बीच ग्रामीणों को यह भी जानकारी दी गई कि अपने पालतू गोवंश पशुओं को बाजार में आवारा छोड़ने पर पुलिस द्वारा अब कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी।इसके अतिरिक्त चौकी प्रभारी के नेतृत्व में उक्त ग्राम सभाओं में चेकिंग अभियान चलाकर दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का इस्तेमाल करने पर 6 दुकानदारों के पुलिस एक्ट में चालान भी किए गए। इस दौरान कांस्टेबल जगदीश धामी कांस्टेबल राजेंद्र सती मौजूद रहे।
बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोग्याणी की खुली बैठक में खैरना पुलिस ने ग्रामीणों को नियमित पुलिस व्यवस्थाओं के बारे में किया गया जागरूक
By
Posted on