नैनीताल। शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में लगभग सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए वहीं कृष्णापुर सभासद कैलाश रौतेला के प्रस्ताव को भी बोर्ड ने पास कर दिया। प्रस्ताव के अनुसार नगर की जनता को अंतिम संस्कार हेतु शव वाहन की समस्या से अवगत कराते हुए कहा है कि कतिपय संस्था द्वारा पालिका को शव वाहन दिया गया जिसमें चालक न होने के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि शवदाह हेतु शहर के बाहर रानीबाग व पाइंस जाना पड़ता है जिससे शहरवासियों को अन्य वाहनों की व्यवस्था के साथ पारिवारिक के सदस्यों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है। उन्होंने पालिका स्तर से न्यूनतम शुल्क मे शव वाहन की व्यवस्था की जाने की मांग की है। साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी करने को कहा जिससे आम जनमानस को समय पर शव वाहन उपलब्ध हो सके।जिसपर बोर्ड ने पाइंस समशान घाट के लिए 500 व रानी बाग के लिए 1 हाजर रुपये शुल्क देना होगा।
नगर पालिका बोर्ड बैठक में सभासद रौतेला के नगर हित का प्रस्ताव हुआ पास
By
Posted on