नैनीताल। नगर पालिका सभागार में गुरुवार को कर निर्धारण समिति के अध्यक्ष सभासद मोहन नेगी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। जिसमें 300 एकतरफा मामले तथा 200 सुनवाई के मामले समिति के सामने रखे गए वही 40 दाखिल खारिज के मामले निस्तारित किए गए। बता दे कि पूर्व में नगर पालिका में दाखिल खारिज के लंबित मामलों से लोगो को काफी फजीहत उठानी पड़ती थी लेकिन अब लगभग हर माह कर निर्धारण की बैठक आयोजित की जा रही है।जिसके चलते कमेटी द्वारा काफी लंबित मामलों का निस्तारण कर दिया गया है।इस दौरान सभासद प्रेमा अधिकारी,निर्मला चंद्रा,रेखा आर्य,कैलाश रौतेला,मनोज साह जगाती,सपना बिष्ट,भगवत सिंह रावत,शिवराज नेगी,सुनील खोलिया,दीपराज आदि मौजूद रहे।
कर निर्धारण की बैठक में 40 दाखिल खारिज के मामले हुए निस्तारित
By
Posted on