राजनीति

राहुल जोशी के नेतृव में 70 लोगों ने थामा भजापा का दामन

नैनीताल। लोकसभा चुनाव से पूर्व शनिवार को प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह बिष्ट व जिला संयोजक चंदन बिष्ट के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा में यूकेडी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके अधिवक्ता व समाजसेवी राहुल जोशी व पूजा जोशी सहित दर्जनों लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।आगे पढ़ें क्या कहा राहुल ने

राहुल जोशी व पूजा जोशी के नेतृत्व में कुसुम तिवारी,गीता भट्ट,जीवन पलड़िया,हरीश बिष्ट,मनोज गोस्वामी,कमल बृजवासी,बिशन मेहता,विनोद बेलवाल,टीकम पलड़िया,चंपा जोशी,सावित्री बृजवासी,कमला भगत,रानी साह,मीना नौलिया,बीना पपने,चेतना जोशी,सहित  70 लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के बाद राहुल जोशी ने कहा कि घर वापसी की प्रबल इच्छा,पुराने कार्यकर्ताओं का प्यार।राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा से बना मन मुझे खींच लाया वापस भाजपा कार्यकर्ताओं का प्यारभीमताल मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष आभार। इस दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, ब्लॉक प्रमुख धारी आशा रानी,भावना मेहरा,पुष्कर मेहरा,पूरन मेहरा,प्रकाश आर्य,मनोज भट्ट,पंकज जोशी,पंकज अदिति,प्रदीप पाठक,दिनेश सांगुड़ी,चंद्रशेखर बृजवासी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुलदेवी राज-राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का हुआ श्री गणेश
To Top

You cannot copy content of this page