धर्म-संस्कृति

कैंची धाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर भक्तों को ठगने वाला समयदीन खान चढ़ा पुलिस के हत्थे

नैनीताल  नैनीताल जनपद के भवाली स्थित देश-विदेश के करोड़ों भक्तों का आस्था का केंद्र बाबा नीम करोली महाराज का धाम कैंची  मंदिर की फर्जी वैबसाइट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्रृद्धालुओं के साथ मंदिर परिसर में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की गयी थी। मामले में महेन्द्र सिंह पुत्र श्री भूपाल सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल रोड भवाली ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी बैवसाईट* बनाकर कैंची धाम परिसर में  श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुकिंग के नाम पर पैसे ठगे जा रहे हैं।आगे पढ़ें…..

एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए  हरबंस सिंह  पुलिस अधीक्षक अपराध /यातायात नैनीताल व क्षेत्राधिकारी भवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व सुरागरसी पतारसी करते हुए अलवर भरतपुर राजस्थान में दबिश दी गयी और 23 वर्षीय समयदीन खान पुत्र इस्लाम खान निवासी जटवास थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान को हिरासत में लिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त 4 अदद मोबाईल व फर्जी सिमों को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील* कराया गया

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी मेले को सुविधाजनक बनाने को लेकर अधिकारी तत्पर
To Top

You cannot copy content of this page