नैनीताल

डेढ़ करोड़ की लागत से भीमताल में होगा अस्पताल का निर्माण ग्रामीणों को मिलेगा लाभ:रोटरी क्लब

रोटरी क्लब के स्थापना दिवस के मौके पर कैनेडी पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन।

नैनीताल। शनिवार को रोटरी क्लब के स्थापना दिवस के मौके पर क्लब के सहयोग से नगर के कैनेडी पार्क में ओपन जिम की स्थापना की गई है जिसमे 10 वयायाम की मशीनें स्थापित किए है। शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा रिबन काटकर ओपन जिम व सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया।तथा पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान विश्व कराकिंग के लिए नैना अधिकारी,विश्व ख्याति प्राप्त तैराक प्रभात कोहली,व पर्यावरण प्रेमी पुरन चन्द्र जोशी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा नवनियुक्त अध्यक्ष बबिता जैन सचिव नरेंद्र लांबा व कार्यकारणी को सपथ दिलाई गई। 

वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर पवन अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षा पर्यावरण आदि सामाजिक कार्यो में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए 1905 में क्लब की स्थापना की गई थी। उंन्होने बताया कि 220 देशों में 14 लाख सदस्य है वही भारत में एक लाख 75 हजार सदस्य है। 1952 में नैनीताल रोटरी क्लब की स्थापना हुई थी। भीमताल के फरसोली में क्लब द्वारा ग्रामीणों को निशुल्क  स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक डिस्पेंसरी भी स्थापित की गई है जिसमें प्रतिदिन 15 से 20 लोग अपनी जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। वही क्लब द्वारा सातताल क्षेत्र में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें भीमताल व नैनीताल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए स्किल डेवलपमेंट केंद्र भी खोले जा रहे हैं जिसमें महिलाओं को क्लब के द्वारा कच्चा माल उपलब्ध कराया जाएगा और महिलाओं द्वारा निर्मित सामानों को भी क्लब द्वारा बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। वही क्लब द्वारा पर्यटन नगरी में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन

इस दौरान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा,डिप्टी गवर्नर डॉ डीके भट्ट,दिग्विजय सिंह बिष्ट,वैध साह,जितेंद्र साह,चेयरमैन पब्लिक इमेज सुमित खन्ना,सभासद तारा राणा,गजाला कमाल,रेखा आर्य,निर्मला चंद्रा,प्रेमा अधिकारी, दया सुयाल,गोपाल रावत,विश्वकेतु,नरेन्द्र लांबा, प्रीति शर्मा,मनोज लांबा,अनु लांबा,जेके शर्मा, पीपी आहूजा शैलन्द्र साह, यशपाल रावत,खुर्शीद अहमद,नरेंद्र देव् आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page