नैनीताल। 120वां नंदा देवी महोत्सव का बुधवार को समापन हो चुका है लेकिन डीएसए मैदान में आयोजित नंदा देवी मेला अभी भी जारी है। गुरुवार को स्थानीय लोगों सहित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने मेले से जमकर खरीदारी की,ओर झूला मौत का कुआं आदि मनोरंजन के साधनों का भी जमकर लुत्फ उठाया।
बुधवार को महोत्सव के समापन के बाद गुरुवार को मेले में गुनगुनी धूप के बीच लोगो ने जमकर खरीदारी की और मनोरंजन के साधनों का लुत्फ उठाया।सुबह से ही काफी संख्या में लोग खरीदारी करने पहूंचे थे जिसके चलते दुकानदारो ने भी राहत की सांस ली।
दुकानदारों का कहना था कि बीच में 2 दिन बारिश के चलते काफी कम संख्या में लोगों ने खरीदारी की थी जिसके चलते उनकी चिंताएं बढ़ने लगी थी।लेकिन बुधवार और गुरुवार को चटक धूप के चलते आसपास भारी संख्या में लोग मेले में पहुंचे और जमकर खरीदारी की जिससे उन लोगो का आधे से ज्यादा उत्पाद बिक चुके है।और अगर दो दिन का समय उन लोगो को और मिलता है तो अच्छा मुनाफा हो सकता है।
मेला आयोजक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार देर शाम से दुकानदारों को मेला परिसर खाली करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।और आज शुक्रवार शाम तक मेला परिसर लगभग खाली खाली करा लिया जाएगा।हालांकि परिसर को पूर्ण रूप से खाली कराने में दो दिन का समय लग सकता है।वही मेले के चलते बंद की गई डीएसए पार्किंग का संचालन आज यानी शुक्रवार देर शाम से शुरू हो जाएगा।
गुरुवार दोपहर को मेला परिसर में झूला संचालक व स्थानीय सभासदों के बीच तीखी झड़प हो गई,पुष्कर बोरा,कैलाश रौतेला,मनोज जगाती, सागर आर्य आदि सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि झूला संचालक टिकट के रूप में ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। वहीं ठेकेदार द्वारा संचालित पास को भी मान्य नही किया जा रहा है। तथा झूले का संचालन केवल 7 सितंबर तक होना था,जबकि 8 सितंबर को भी झूले का संचालन किया जा रहा था जो कि नियमों के विरुद्ध है।इस दौरान काफी देर तक झूला संचालकों व सभासदों के बीच तीखी नोकझोंक चलती रही,जिसके चलते झूले का संचालन भी बंद कर दिया गया,हालांकि बाद में आपसी समझौते के बाद झूले का दोबारा से संचालन शुरू हुआ।