कुमाऊँ

घर के आंगन मे पेड़ पर चढ़ा किंग कोबरा,ग्रामीण भयभीत

नैनीताल।नगर के समीपवर्ती गाँव सभा बेलुवाखान मे किंग कोबरा घर के सामने चीड़ के पेड़ मे चढ़ गया जिससे ग्रामीण भयभीत हो गए। बेलुवाखान निवासी अरुण कुमार ने बताया कि दोपहर मे उनके पड़ोस मे रहने वाले साथी सुमित ने कमरे के अंदर से खिड़की की ओर देखा तो पेड़ हिलता हुआ दिखाई दिया बंदर समझ के बाहर आये तो विशाल सांप पेड़ मे चढ़ता हुआ दिखा। आनन फानन मे पड़ोसी व वन विभाग को सूचना दी गयी इस बीच किंग कोबरा पेड़ मे कुंडली मार के बैठा रहा। वन विभाग की रेस्क्यू टीम से निमिष दानू व मनोरा रेंज के गार्ड शिव सिंह मौके मे पहुँचे। निमिष ने पेड़ मे चढ़कर  किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश की मगर घना पेड़ होने से किंग कोबरा अन्य पेड़ से होते हुए मकान के नीचे दीवार मे घुस गया। काफी इंतजार के बाद व कई जतन करने के बावजूद भी देर शाम अंधेरा होने तक बाहर नहीं निकल सका। वन विभाग की टीम  रेस्क्यू करने मे असफल रही घर के नीचे दुबक जाने के कारण एतिहातन ग्रामीणों को सतर्क रहने के कहा गया है। वही घर के नीचे ही छिपे होने के कारण आसपास के ग्रामीणों खासे भयभीत हैं। लगभग 7 फुट लंबे किंग कोबरा को देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही। वही अरुण कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार जहरीले सांपो को घर के आसपास देखा जा चुका है उन्होंने  वन विभाग से किंग कोबरा को  रेस्क्यू करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page