कुमाऊँ

सहायक परियोजना निदेशक ने किया बेतालघाट में निरीक्षण

बेतालघाट। मंगलवार को सहायक परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल द्वारा एनआरएलएम के अंतर्गत बने एसएचजी द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया अमेल मे हैचरी यूनिट का कार्य कर रहे एसएचजी की महिलाओ ने हैचरी के बारे में को जानकारी दी।आगे पढ़ें……

सहायक परियोजना निदेशक ने निर्देश दिए कि हैचरी से अधिक से अधिक महिलाओ को जोड़ते हुवे पशुपालन विभाग से कन्वर्जेंस करते हुवे महिलाओ को लाभ दिलाने को कहा तथा अधिक से अधिक महिलाओ को लक पति बनाने को कहा उसके बाद अनमोल एसएचजी का विजिट किया यहां पर महिलाओ द्वारा मसाला प्रोसेसिंग तथा पैकेजिंग का कार्य किया जा रहा है यहां पर महिलाओ को अच्छी पैकेजिंग और लोकल उद्पाद में मड़वा को वेल्यू चैन के माध्यम से प्रोडक्ट बनाने के निर्देश दिए गए इसके बाद ilsp के ग्रोथ सेंटर का विजिट किया apd मैडम द्वारा निर्देश दिए ग्रोथ सेंटर से अधिक से अधिक महिलाओ को जोड़ने जाने हेतु निर्देश दिए उसके बाद गर्मपानी में मसाला ग्रोथ सेंटर का विजिट किया जो कि वर्तमान में सुधा द्वारा संचालित किया जा रहा है apd मैडम द्वारा निर्देश दिए हैं कि इस आउट लेट में लोकल एसएचजी महिलाओ के प्रोडक्ट को रखने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक महिलाओ को लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली
To Top

You cannot copy content of this page