स्वीप नैनीताल के माध्यम से वोटर गाइड को जन जन तक पहुंचाने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है । जिसके अंतर्गत कोटाबाग से लेकर हल्द्वानी तक विभिन्न स्थानों सार्वजनिक स्थानों, स्थानीय ग्रामीणों जिनमें प्रत्येक उम्र के लोग शामिल रहे को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।
जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सुरेश अधिकारी के द्वारा बताया गया कि, स्वीप टीम के माध्यम से कोटाबाग में बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के संबंध में आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए ।
विकासखंड कोटाबाग के विजेता बच्चों को जीजीआईसी बजूनियाहल्दू में बच्चों को पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन तथा भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इसके अतिरिक्त विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में किसानों आम नागरिकों एवम पेट्रोल पंप तथा सार्वजनिक किराना दुकान पर मतदाताओं को जागरूक किया गया ।
स्वीप सदस्य गौरी शंकर काण्डपाल के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों एवम सार्वजनिक स्थानों में बुजुर्गों से लेकर युवा मतदाताओं तक वोटर गाइड के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया ।
उनका कहना है कि, वोटर गाइड के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदाता भली-भांति जान सकेंगे कि, किस तरह से मतदान तिथि के दिन वोट डालना है तथा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस बार मतदाताओं को क्या विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जन जागरूकता कार्यक्रम में के बी उपाध्याय , ललित मोहन पांडे, तनवीर ,सुमित जोशी आदि मौजूद रहे ।