नैनीताल। कूड़ा गाड़ी की तर्ज पर अब गैस की गाड़ी भी लाउड स्पीकर के लरिये लोगो को गैस सिलेंडर ले जाने की देगी सूचना।सभासद मनोज साह जगाती ने कुछ समय पूर्व प्रशासन को पत्र के जरिये मांग की थी कि आयारपाटा सहित नगर के कई क्षेत्रों में जब गैस की गाड़ी आती है तो कई लोगो को पता नही चल पाता है ऐसे में अक्सर लोगो को फजीहत उठानी पड़ती है।इसलिए नगर में कूड़ा एकत्र करने वाले वाहनों की तरह गैस की गाड़ी में भी स्पीकर माइक लगाए जाएं जिससे लोगो को पता चल पाएगा कि उनके मोहल्ले में गैस आ चुकी है।उनके इस सुझाव को प्रशासन ने मान लिया है,और अब जल्द ही कूड़े की गाड़ी की तरह गैस सिलेंडर के वाहनों में भी स्पीकर माइक लगाए जाएंगे।
सभासद जगाती की मुहिम लाई रंग,प्रशासन ने माना सुझाव
By
Posted on