नैनीताल। मंगलवार देर रात नैनीताल पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी व उनकी पत्नी साक्षी धोनी निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे और बुधवार सुबह वे अपने पैतृक गांव जैंती ल्वाली अल्मोड़ा पहूंचे थे जहां पर उन्होंने गांव के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की थी।वही बुधवार देर शाम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बता दे कि धोनी ने अपने पैतृक घर की धेली पर बैठकर फ़ोटो खिंचवाई तथा ग्रामीणों के सात मुलाकात कर उनके साथ काफी देर तक बातचीत की जिसके बाद वे डोलमार की ओर रवाना हो गए बताया जा रहा है कि देर शाम तक वे कैंची धाम में भी दर्शन करेंगे।ग्रामीणों ने बताया कि धोनी व साक्षी ने काफी देर तक गांव में समय बिताया,और अपने क्रिकेट के अनुभव भी शेयर किए और भट के डूबके भात व मूली की टपकी का आनंद लिया।तथा जल्द ही दुबारा आने का वादा भी किया।