कुमाऊँ

अशोक पार्किंग पहले वापस ली फिर वापस दी और अब फिर वापस ले ली

नैनीताल। निवर्तमान बोर्ड द्वारा मात्र 35 हजार रुपये माह पर ठेके में दिए गए अशोक पार्किंग का ठेका पालिका द्वारा निरस्त करने के बाद पालिका ने बीते सोमवार को पार्किंग को कब्जे में लेकर संचालन शुरू कर दिया था और कुछ ही घंटों के बाद अचानक पालिका को पार्किंग का संचालन पूर्व में चला रहे ठेकदार को देना पड़ गया।और फिर मंगलवार को पालिका ने ठेकेदार से पालिका का संचालन खुद के हाथों में ले लिया।जिसको लेकर ईओ (आईएएस) राहुल आनंद का कहना है कि सोमवार को ठेकेदार द्वारा पार्किंग में सामान आदि होने का हवाला देकर एक दिन का समय मांगा था। लेकिन अब मंगलवार से पालिका ने पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया है।और टेंडर प्रक्रिया होने तक पार्किंग का संचालन पालिका ही करेगी।आगे पढ़ें अशोक पार्किंग की पूरी कहानी

बता दे कि 2015 में नगर पालिका बोर्ड ने अशोक सिनेमा व कैपिटल सिनेमाहॉल को निमिष साह को शशर्त तीस वर्ष के लिए लीज पर दिया गया था। जिसमें लीजधारक को तीन माह के भीतर नक्शा प्रस्तुत कर दो वर्ष के भीतर अशोका सिनेमाहॉल परिसर में डिजिटल सिनेमाहॉल, केंटीन, शॉपिंग काम्प्लेक्स, और रेस्टोरेंट का निर्माण करना था। मगर लीजधारक निर्धारित समय पर नक्शा पेश नहीं कर सका और उसके विपरित पुराने सिनेमाहॉल भवन को ध्वस्त कर ओपन पार्किंग संचालन शुरू कर दिया। 2020 में लीज शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर पालिका अधिकारियों ने लीज निरस्त करने की रिपोर्ट तत्कालीन डीएम सविन बंसल को पेश की। जिनकी ओर से संबंधित रिपोर्ट को शासन भेजा गया। शासन ने रिपोर्ट के आधार पर प्लीज को निरस्त कर दिया। जिसके बाद करीब 27 माह तक नगर पालिका ने उक्त स्थल पर पार्किंग का संचालन किया। जिसमें पालिका को करीब 51 लाख की आमदनी हुई। तभी जून 2023 में नगर पालिका बोर्ड ने बिना टेंडर के महज 35 हजार मासिक शुल्क पर पार्किंग का संचालन पूर्व लीजधारक को दे दिया। 

To Top

You cannot copy content of this page