धर्म-संस्कृति

भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में कलाकारों ने काली कुमाऊं की विशेष होली की परंपरा को किया साझा

नैनीताल। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में बुधवार को  दो दिनी चंपावत काली कुमाऊं की खड़ी होली की कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में लोक संस्कृति के रंगों से रूबरू कराया गया और काली कुमाऊं की विशेष होली की बारीकियां साझा की गई।कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका वरिष्ठ संस्कृति कर्मी राजेन्द्र गहतोड़ी ने निभाई। सहयोग योगेश्वर गहतोड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र गहतोड़ी ने कहा कि बड़ी होली के गायन और पद संचालन की अनूठी परम्परा है। कहा कि चंपावत के पाटी और लोहाघाट इलाकों ने इन मूल्यों को संजोये रखा है, जिसको विस्तारित करने की आवश्यकता है।आगे पढ़ें

इसके अलावा विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा में 1000 छात्र-छात्राओं को खड़ी होली के प्रदर्शन के माध्यम से होली की विशेष संस्कृति के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता द्वारा कार्यशाला के सफल संचालन के लिये आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य, प्रवक्ता समाज शास्त्र डॉ. प्रहलाद राम, डॉ. रेनू बिष्ट, मीनाक्षी द्वार राजेन्द्र गहतोड़ी व योगेश्वर गहतोड़ी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सती के द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्र गौरव द्वारा तबला वादन किया गया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

इस दौरान विद्यालय के शिक्षक गोविन्द बोरा, उत्कर्ष, महेश, नेहा, गीतिका, आलोक कुमार, आलोक भट्ट, मनोज कुमार, चन्द्र प्रकाश, निशा, अवन्तिका आदि शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page