दुर्घटना

रात भर पड़ा रहा युवक खाई में सुबह रेस्क्यू कर निकाला बाहर

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवक घर को जाते वक्त खाई में गिर गया तथा रात भर खाई में ही पड़ा रहा। शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी के क्षेत्र के लोगो ने पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद पुलिस वह एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी काफी देर तक खोजबीन के बाद युवक का खाई में गिरने के अंदेशा के बाद रेस्क्यू कर एसडीआरएफ की टीम ने घायल को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बीडी पांडे में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार तल्लीताल हरीनगर निवासी मैकेनिक का कार्य करने वाला कैलाश आर्य गुरुवार देर रात काम से घर लौट रहा था तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह खाई में गिर गया। जब सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो उनकी पत्नी ने सामाजिक कार्यकर्ता ममता जोशी को इसकी सूचना दी उसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता ममता ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी l जिसके बाद तल्लीताल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय लोगों ने संयुक्त  अभियान चलाकर गहरी खाई से कैलाश को बाहर निकालकर नगर के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन
To Top

You cannot copy content of this page