कुमाऊँ

एआरओ ने किया राजकीय खाद्यान्न भंडार महरागांव का वार्षिक भौतिक सत्यापन पूर्ति निरीक्षक बिष्ट के कार्यों की हुई सराहना

भवाली। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर शनिवार को एआरओ कालाढुंगी चित्रा रौतेला ने पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट की मौजूदगी में राजकीय खाद्यान्न भंडार मेहरागांव का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया गया l ए आर ओ ने कहा कि गोदाम की संग्रहण क्षमता 1500 एम टी है और गोदाम का निर्माण वर्ष 2003 में हुआ था l इस गोदाम से विकास खंड भीमताल एवम रामगढ़ के अलावा टाउन एरिया नैनीताल, भवाली और भीमताल स्थित उचित दर विक्रेताओं को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाती है l गोदाम का भौतिक सत्यापन करने पर स्टॉक रजिस्टर के अनुसार खाद्यान्न गोदाम में उपलब्ध पाया गया l ए आर ओ ने इस मौके पर गोदाम में साफ सफाई एवं खाद्यान्न का रख रखाव सुव्यवस्थित ढंग से करने पर पूर्ति निरीक्षक बिष्ट के कार्यों की सराहना भी की l इस दौरान एआरओ नैनीताल विजय जोशी भी मौजूद रहे।आगे पढ़ें……

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर ईओ पूजा सहित एक दर्जन अधिकारी सम्मानित
पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र बिष्ट

बता दे कि पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट को इन दिनों अपने दैनिक कार्य के अतिरिक्त लोक सभा सामान्य निर्वाचन २०२४ में विधान सभा नैनीताल और भीमताल में ड्यूटी में तैनात वाहनों हेतु ईधन उपलब्ध कराए जाने की जिम्मेदारी भी दी गई है,जिसके चलते उन्हें राजकीय अवकाश के दिन भी सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करना पड़ रहा है l

To Top

You cannot copy content of this page