क्राइम

स्मैक के नशे ने बना दिया शातिर चोर खैरना से कर ली कार चोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

खैरना। बीते सोमवार को ग्राम छड़ा खैरना गरमपानी निवासी मनोज पांडे द्वारा कोतवाली भवाली में 13 अप्रैल को उनके आवास खैरना से मारुति 800 कार UK 04 7668 चोरी होने की तहरीर सौपी थी,जिसपर 27/23, धारा 379 आईपीसी के के तहत अभियोग पंजीकृत कर  चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगो से गहनता से पूछताछ की गई। करीब100 सीसीटीवी कैमरो को खंगालकर तथा मुखबिर की सूचना पर पारस जोशी पुत्र रमेश जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी चौसार पीतांबर होटल के  अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया। 

खेलना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए जाने के बाद पारस जोशी ने कहा कि वह स्मैक का नशा करने का आदी है जिसके चलते उसने एक कार चोरी की और हल्द्वानी में टनकपुर रोड वारसी कॉलोनी में कबाड़ी को 15000 में अपनी कार बताकर व अपनी मां की बीमारी कि मजबूरी जताकर बेच दिया। कबाड़ी ने अभियुक्त का आधार कार्ड मोबाइल नंबर विक्रय पत्र आदि दस्तावेज लेकर गाड़ी को स्क्रैब में काट दिया। पारस जोशी पूर्व में भी अल्मोड़ा में मोटरसाइकिल चोरी तथा नशे की अवैध तस्करी में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में कानि प्रयाग जोशी, कानि जगदीश धामी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक
To Top

You cannot copy content of this page