सरोवर नगरी नैनीताल की अपूर्वा साह ने नैनीताल सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है
अपूर्वा ने ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित भारतीय सेना की एसएससीडब्ल्यू जज की परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि उनके परिजनों सहित पूरे नैनीताल जनपद में खुशी की लहर है जिसके बाद लोगों का अपूर्व सहित उनको परिजनों को बधाई दी जा रही है। अपूर्वा के पिता अखिल साह नैनीताल जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। जबकि मां संगीता साह गृहणी है।
बता दे कि अपूर्वा वर्तमान में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही हैं। सरोवर नगरी नैनीताल में रहने वाली अपूर्वा शाह ने सेना की अखिल भारतीय परीक्षा (शॉर्ट सर्विस कमीशन) जज एडवोकेट जनरल (JAG) में हिस्सा लिया था। वो इस परीक्षा में न सिर्फ सफल रहीं, बल्कि देश में सर्वोच्च स्थान भी हासिल किया। अपूर्वा ने यूपीएस देहरादून से एलएलबी, जबकि पुणे से एलएलएम किया है।