कुमाऊँ

धूमधाम से मनाया गया सेंट एंड्रयूज स्कूल का वार्षिक खेलकूद उत्सव

भवाली।बुधवार को नगर पालिका मैदान मैं सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।बतौर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री, एवं सामाजिक कार्यकर्ता खष्टी बिष्ट ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा यह विद्यालय आज से 37 वर्ष पूर्व पी मैडली द्वारा हमारे शहर भवाली मैं खोला गया।एक छोटा सा पौधा आज अपने पूरे यौवन पर देखकर  प्रधानाचार्य मिस्टर माक्स को बधाई देते हुए कहां की यहां से निकलने वाले छात्र-छात्राएं आज कोई अच्छे पोस्टों पर जॉब कर रहे हैं कोई  कुशल बिजनेसमैन बने हैं। कोई मल्टीनेशनल कंपनी में उच्च अधिकारी बने हैं।बिष्ट ने कहा जिस तरह शिक्षा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करती है, इसी तरह स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए अभिभावक खेलकूद को हल्के में ना लें।यहां का अनुशासन देखने लायक है।आगे पढ़ें

यहां से निकले हुए बच्चे गेम्स में नेशनल तक पहुंचे हैं ये‌ मिस्टर  माक्स की लगन और मेहनत का ही फल है।इस खेलकूद वार्षिकोत्सव में विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा इसी लगन से आगे भी   छात्र-छात्राएं यहां का नाम रोशन करें रोशन करें। बिष्ट ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम ब्लू हाउस, द्वितीय ग्रीन हाउस तृतीय यलो हाउस ने बाजी मारी।यहां पर उपस्थित विभिन्न विद्यालय से आए हुए प्रधानाचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता बोरोनिका ग्रेवाल, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका नीमा बिष्ट, रामलीला कमेटी अध्यक्ष मोहन बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता समिति जोशी, उमा पढालनी, मैसेज मैडली, गुड्डू भाई जी,सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित थे।अंत में प्रधानाचार्य मिस्टर मार्क्स ने मुख्य अतिथि श्रीमती खष्टी बिष्ट का,सभी अभिभावकों का अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।

To Top

You cannot copy content of this page