नैनीताल। राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ निशांत नैनीताल में मंगलवार को वार्षिक समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की पूर्व शिक्षिका बसन्ती खाती ने की। वहीं,प्रधानाचार्य तारा बोरा ने सभी का स्वागत किया।तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कुन्दन सिंह सुयाल द्वारा किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा अपने हाथों से तैयार किये गये विज्ञान के मॉडल, कुमाऊँनी ऐपण व फूड स्टॉल आदि सामान प्रदर्शित किये। विद्यालय के बाल सैनिकों के विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जूडो कराटे कुमाऊंनी नृत्य, नारी शक्ति प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने सम्मानित किया।
इस दौरान पूर्व शिक्षा अधिकारी गंगाराम, मदनसिंह जलाल प्रधानाचार्य, विमलेश गोश्वामी, ध्यानसिंह मेहरा, मधुरलता, ममता, जितेन्द्र, विनीता बोरा, कविता मेहरा, विनीता, जानकी, राधा, नीता, गीता, तारा कुमारी, दीप्ति, राजेन्द्र सिंह दरम्वाल, कोमल समेत भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के सभी शिक्षक तथा नगरपालिका की सभासद सपना बिष्ट मौजूद रहीं।