कुमाऊँ

अंकिता हत्याकांड: दो अकटुबर को भीमताल बाजार रहेगा बंद:यूकेडी केंद्रीय प्रवक्ता राहुल

भीमताल अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग को लेकर आज नौकुचियाताल भीमताल में  जगह जगह मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाले गए। सड़कों पर सैकड़ों क्षेत्रवासी अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए नजर आए। जगह-जगह मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाले गए।  

यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जोशी ने बताया कि कल दो भीमताल बाजार बंद रखा जाएगा। और अपील की कि हमारी बहन बेटियों को सुरक्षित प्रदेश देना है तो प्रत्येक भाई और पिता उत्तराखंड बंद के लिए सहयोग करें। कहा कि सरकार को जगाना होगा,पूरा उत्तराखंड अंकिता के साथ है और कहा कि अंकिता को न्याय जब तक नहीं मिलता तब तक पूरा उत्तराखंड संघर्ष करेगा और न्याय के‌ लिए लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने बताया कि  दो अक्टूबर को सीबीआई जांच एवं फांसी की सजा की मांग को लेकर भीमताल नौकुचियाताल के आसपास बाजार बंद रहेगा। मसाल जुलूस के बाद 2 मिनट का मौन रखकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक

 कार्यक्रम में पंकज पांडे, बिशन पोखरिया, अंशुल जोशी, कार्तिक कर्नाटक, सतीश जोशी, रमेश दुम्का, नवीन दुम्का, विमल पंत, मनोज कर्नाटक, प्रकाश पांडेय, हेम भगत आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page