नैनीताल। स्टोनले कंपाउंड निवासी प्रो गिरधर नेगी ने बताया कि बीते कुछ माह से सीमेंट हाउस के समीप जंगल में कुछ लोग झोपड़ी डालकर रह रहे है। ऐसे में आशंका है इन लोगों को किसी बिल्डर द्वारा वहां पर रहने के लिए कहा गया है और बिल्डर द्वारा क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण की तैयारी की जा रही है। जंगल में करीब चार झोपड़ियों में कई अनजान लोग रह रहे हैं जिसके चलते स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। गिरधर नेगी ने शनिवार को जंगल में जाकर सभी लोगों से वहा से हटने को कहा है। उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि किसी बिल्डर द्वारा क्षेत्र में अवैध निर्माण किए जाने के मकसद से यहां पर मजदूरों को काफी समय से ठहराया गया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों द्वारा स्थानीय महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की जाते ही है। जबकि वहीं पर एक प्राकृतिक जल स्रोत है जहां से महिलाएं अक्सर पीने का पानी लेकर आती हैं ऐसे में महिलाओं को जलस्रोत से पानी लाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शासन प्रशासन से भी कहा है कि तुरंत ही इस पर कार्यवाही की जाए क्योंकि उक्त भूमि वन विभाग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जंगल में रह रहे अनजान लोग कोई भी हो सकते हैं इसलिए उनकी शिनाख्त की जाए जिससे कि भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी घटना घटित ना हो।
सीमेंट हाउस में अवैध निर्माण की तैयारी झोपड़ी डालकर रह रहे है अंजान लोग
By
Posted on