रविवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की नथुवाखान में एक आवश्यकीय बैठक की गईजिसमें आंगनबाड़ी बहनों की अनेकों समस्याओं पर चर्चा की गई
सर्वप्रथम मांग 11 दिसंबर 2023 को बहिनों द्वारा महा रैली के माध्यम से दिल्ली कूच किया गया था व सरकार से बहुत सी मांगें की गई थी,जिसे सरकार द्वारा अनसुना किया गया, सरकार की नजर में आंगनबाड़ी कुछ समय ही कार्य करती है जबकि हकीकत यह है कि हमारी बहनें 10 घंटे से भी अधिक कार्य करती है, फिर भी बहिनों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती,इससे सभी बहिनों में काफी रोष व्याप्त हैयदि इस बार हम बहिनों की मांगों को नहीं माना जायेगाआज बहिनों ने बैठक में अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदया व डीपीओ महोदय को भी ज्ञापन देना सुनिश्चित किया है जिसमें बहिनों द्वारा कहा गया है कि यदि हमारी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती तो हम सभी बहिनों को भी बी एम एस के बैनर तले मजबूर होकर कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होना पड़ेगा।बैठक की अध्यक्षता शिवानी जी द्वारा की गई यह बैठक जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट जी, वर्तमान ब्लाक संरक्षक, पूर्व जिला अध्यक्ष व जिला बी एम एस सदस्य गीता बिष्ट जी व उपमंत्री रेनू मेहरा की उपस्थिति में की गई उपस्थित मेम्बर-संगठन मंत्री शांति नेगी लता, दीपा बिष्ट ,ममता, दीपा मंगा, नीतू,देवकी, , अंकिता, यशोदा कुसुम व अन्य सभी बहनें बैठक में शामिल रही
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की हुई बैठक
By
Posted on