कुमाऊँ

नगर में ओबीसी सर्वे शुरू एक सप्ताह में पूरा होगा सर्वे

नैनीताल। आगामी निकाय चुनाव में ओबीसी टिकट अवधारित किये जाने से पूर्व सर्वेक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को सर्वेक्षण के लिए नियुक्त किये गए जोनल अधिकारी एसडीएम राहुल शाह ने कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में कर्मचारियों की जिम्मेदारी वितरित करने के साथ ही सर्वे की शर्तो से अवगत कराया गया। एसडीमए ने बताया कि शासन और आयोग की ओर से सर्वे का एक फार्मेट निर्धारित किया गया है। शहर के सर्वे के लिए नौ सुपरवाइजर ओर 54 सर्वेयर नियुक्त किये गए है। जिसमें राजस्व समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। बताया कि गुरूवार से नियुक्त सर्वेयर घर-घर जाकर सर्वे के बाद ईओ को रिपोर्ट सौपेंगे। जिसकों जिलाधिकारी के माध्यम से शासन व आयोग को भेजा जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

बैठक में ईओ आलोक उनियाल, जितेंद्र राणा, चंदन भंडारी, हिमांशु टम्टा, सूरज समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page