भीमताल: भवाली के समीप नागरी गांव व भीमताल में हर्षोल्लास के साथ डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। इस दौरान आप नेता हेम चन्द्र आर्य ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आप नेता हेम चन्द्र आर्य ने अपने संबोधन में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब नई तकनीक के इस्तेमाल के पक्षधर रहे उन्होंने पहले संसदीय चुनाव के घोषणा पत्र में ही कहा था कि खेती में मशीनों का प्रयोग होना चाहिए। भारत में अगर खेती के तरीके आदिम बने रहेंगे तो कृषि कभी भी समृद्धि नहीं हो पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समानता को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे और उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को विकास का समान अवसर मिलना चाहिए। बाबासाहेब ने भारतीय नारी और पुरुषों को बराबरी के अधिकार दिए भारतीय समाज में लैंगिक असमानता को खत्म करने के लिए उन्होंने संविधान में लिंग आधारित भेदभाव की मनाही की व्यवस्था दी।
साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताएं पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। जिससे समाज को आगे बढ़ाया जा सकता हैं।