बेतालघाट। शुक्रवार अंबेडकर जयंती के मौके पर बेतालघाट में बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व रंगारंग तथा देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया। कार्यक्रम में डीएनबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भतरौजखान के छात्रों द्वारा संविधान पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया तथा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया।और जीजीआईसी,जीएमपीएस सहित दर्जनों स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा कुमाऊंनी गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।वही बैशाखी पर्व के तहत कार्यक्रम में मौजूद एक हाजर से अधिक लोगो ने एक साथ कुमाऊंनी गीत झोड़ा गायन किया गया।आगे पढ़ें…..
समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा के नेतृत्व में ढिनाई डेयरी स्थित अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया।जिसके बाद मुख्य मंच पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में 1500 से ज्यादा विभिन्न गांव के ग्रामीणों सहित स्कूली छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तथा समिति द्वारा स्कूली छात्रों को स्कूल बैग व शिक्षिकाओं शिक्षकों व वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। बता दे कि शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार मुहिम को लेकर बीते कई वर्षों से बेतालघाट क्षेत्र में कार्य कर रहे समाजसेवी राहुल अरोरा की मुहिम धीरे-धीरे रंग लाने लगी है।आगे पढ़े….
इस दौरान नायब तहसीलदार केपी गोस्वामी,दीप रिखाड़ी,तारा भंडारी,प्रताप बोरा दिलीप बोरा,भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे,महिला मोर्चा अध्यक्ष चंपा जलाल आदि मौजूद रहे।