डॉक्टर बी आर अंबेडकर छात्रावास पाईन्स नैनीताल में डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 131 वी जयंती को ज्ञान दिवस के रुप में मनाया गया इस दौरान छात्रावास प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया , पोस्टर प्रतियोगिता में प्रीतम ने प्रथम स्थान, विनय द्वितीय, पुष्कर आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में जितेंद्र कुमार ने प्रथम, दीपक कुमार ने द्वितीय एवं कमल किशोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में भुवन चंद ने प्रथम स्थान, सुमित कुमार द्वितीय स्थान, अशोक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में निशांत छात्रावास के सौरभ ने प्रथम, नितिन ने द्वितीय,नितिन द्वितीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया आयोजक समिति द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. महेश चंद्र , विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय कुमार, सहायक प्राध्यापक डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास के अधीक्षक रवि वर्मा के द्वारा की गई, कार्यक्रम में आयोजक सचिव डॉ. गौरव कुमार, छात्रावास समिति के सदस्य पंकज चंद्र, विश्लेश्वर कुमार, सुरेश चंद्र, धनेश, चंद्रशेखर, रोशन लाल आदि मौजूद रहे।