क्राइम

अल्मोड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 32 लाख रुपये की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश को वर्ष 2025 तक नशामुक्त करने हेतु ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशे पर रोकथाम को लेकर एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर एसओजी व अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार नशे की रोकथाम को लेकर कार्रवाई की जा रही है।वही अब एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 32 लाख रुपये की 320 ग्राम स्मैक  के साथ शाहजहांपुर के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिस परबएसएसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार के नगद इनाम दिया है।आगे पढ़ें क्या कहा एसएसपी ने……

एसएसपी ने बताया कि पूर्व में पकड़े गये अभियुक्त व नशे की गिरफ्त में फँसे युवाओं की करायी जा रही काउंसलिंग में  प्रकाश में आये  तथ्यों से यह ज्ञात हुआ कि नशे का कारोबार फैलाने के लिए तराई क्षेत्रों से तस्कर बड़ी मात्रा में स्मैक लाकर पहाड़ों में लोगों को बेच रहे हैं, साथ  ही यह भी तथ्य सामने आये थे कि तस्कर अक्सर रात्रि के समय बाईक या अन्य वाहनों के जरिये आते है ताकि चेकिंग आदि से बच सके, जिसके चलते एसएसपी महोदय द्वारा एएनटीएफ/एसओजी की टीम को रात्रि में अधिक  सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में एएनटीएफ/एसओजी व  कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03/03/2024 की रात्रि में चेकिंग के दौरान लोधिया से क्वारब की ओर धर्मकांटे के पास मोड़ पर एक बाईक सवार को रोका गया,जिसकी संदिग्ध प्रतिक्रिया के चलते सख्ती से पूछताछ की गयी तो पकड़े गये व्यक्ति ने स्वयं के पास स्मैक होने की बात पुलिस को बतायी,  जिसकी सूचना पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारीगणों को दी गयी,जिसके चलते क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा स्वयं मौके पर पहुँचे व अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से 320 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। भारी मात्रा में बरामद हुई स्मैक के बारे में अभियुक्त से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह स्मैक बेरा फरीदपुर से एक व्यक्ति से लेकर आ रहा है। अभियुक्त का उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों में स्मैक के नशे को बढ़ावा देकर मांग उत्सर्जित करते हुए युवाओं को नशे के जाल में फसाँकर अवैध नशे के कारोबार को अधिक से अधिक फैलाकर लाभ कमाना था । अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर पंजीकृत की गई है।अभियुक्त द्वारा स्मैक जहां से लायी जा रही थी उसके स्त्रोत के साथ-साथ अल्मोड़ा व पहाड़ के अन्य जनपदों के सम्पर्क सूत्रों की जानकारी भी की जा रही है, संलिप्तता पाये जाने पर अन्य दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी । घटना में प्रयुक्त *मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना संख्या UP27 BE-3259 को भी पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया* है, साथ ही अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी अन्य सम्पत्ति व आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । पुलिस टीम में सीओ विमल प्रसाद, सुनील सिह, सौरभ कुमार भारती, दिनेश सिह,राकेश भट्ट,विरेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page