बेतालघाट: अल्मोड़ा जनपद के सल्ट भिकियासेन में अनुसूचित जाति के व्यक्ति की शादी को लेकर हत्या प्रकरण में आरोपियों को फांसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाने के कर्मचारियों को निलंबित करने हेतु डॉ अंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति बेतालघाट द्वारा बेतालघाट तहसील परिसर में प्रदर्शन किया गया। साथ ही तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अनुसूचित जाति आयोग देहरादून, कुमाऊं कमिश्नर नैनीताल, जिलाधिकारी नैनीताल और जिला अधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसी के साथ अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा को ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई गई।
इस दौरान डॉ आंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति बेतालघाट के सदस्यों ने कहा कि सल्ट भिक्यासेन में जगदीश चंद्र निवासी पनुवाद्योखन की हत्या सिर्फ इसलिए की गई है क्योंकि उसकी शादी सवर्ण जाति की गीता के साथ हुई थी। गीता ने स्वत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को दिए गए पत्र में स्वीकारा है कि यह शादी गीता और गीता की माता के कहने पर हुई थी परंतु यह बात गीता के सौतेले पिता और भाई को स्वीकार नहीं हुआ। जिसके चलते गीता ने अपने व अपने पति जगदीश की सुरक्षा की गुहार 27 अगस्त को स्वत पत्र लिखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से की थी। जिसमें अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा अनदेखी की गई जिसका परिणाम जगदीश की हत्या के रूप में निकला।
वहीं डॉ अंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति ने इस घटना को घोर निंदनीय बताया साथ ही हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों को फांसी, हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की जांच कर कार्रवाई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा जिनको गीता द्वारा दिए गए सुरक्षा मांग पत्र की अनदेखी की गई को निलंबित व संबंधित पुलिस थाने के अधिकारियों को भी निलंबित किए जाने की मांग की गई।
इस दौरान हर्षवर्धन आर्य, तरुण कोहली,महेंद्र कुमार, भरत कुमार, भुवन आर्य, प्रताप चंद्र, कुलदीप कुमार, नितिन कुमार, दिवाकर, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।