कुमाऊँ

श्रम विभाग द्वारा खन्स्यु में की गई टूल किट वितरित,में दिखी अव्यवस्था

भीमताल। खन्सयूँ श्रमिक सुविधा केंद्र में श्रम विभाग द्वारा शनिवार को श्रमिकों को टूल किट वितरित किये गये। जिसमें विभाग अधिकारी सीमा कांडपाल, ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा,ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप मटियाली, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष डीकर सिंह मेवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी एव सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ऐरी मौजूद रहे।आगे पढ़ें…..

टूल किट वितरण के दौरान काफी अव्यवस्था दिखी, कुछ लोग शराब पीकर अराजकता कर रहे थे जिनसे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्क्त करनी पड़ी, बार बार ब्लॉक प्रमुख एव थानाअध्यक्ष रोहतास सागर के कहने पर भी ना मानने पर प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ी। जिससे कई श्रमिकों को टूल किट नहीं मिल सकी और बहुत से श्रमिक खाली हाथ घर को लौटे। 

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली
To Top

You cannot copy content of this page