उत्तराखण्ड

सभी विश्वविद्यालयों में दिए जाएं निशुल्क टैबलेट:कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ।

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ( कूटा)  ने उत्तराखंड शासन द्वारा राजकीय महाविद्यालयों की तरह राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को भी निशुल्क टैबलेट देने की मांग की है।
कूटा ने सोमवार  जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा ज्ञापन के अनुसार कूटा ने  कुमाऊं विश्विद्यालय के दोनों परिसर, डी एस बी परिसर नैनीताल तथा सर जे. सी बोस तकनीकी  परिसर भीमताल में अध्ययनरत विद्यार्थियों  के साथ ही  शोध विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ देने की मांग की है। 
इस दौरान प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार व  डॉ.अनिल बिष्ट मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़
To Top

You cannot copy content of this page