
नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है।मंगलवार को उधम सिंह नगर निवासी पांच लोग अपनी कार से बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने कैंची धाम पहूंचे थे। दर्शन करने के बाद जब वे लोग वापस अपने घर लौट रहे थे तो तभी ज्योलिकोट एक नंम्बर बैंड के समीप अचानक उनकी कर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गनीमत रही कि दौरान किसी की जान नहीं गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
