नैनीताल।ऑल सेंट्स कॉलेज मे चल रहे सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सेलक्वि इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून से आया आठ छात्राओं का दल ने हिमालय पर्वत की जानकारी जुटाने स्नो व्यू के भ्रमण किया। नैना देवी मंदिर के पौराणिक इतिहास से भी रूबरू हुईं। साथ ही गुरुद्वारा व माल रोड स्थित चर्च के भी दर्शन किये व सामाजिक एकता की शक्ति के महत्व को जाना। और नौकायान कर इसकी तकनीकी बारीकियों को जाना।और विद्यालय मे चलने वाली अनेक गतिविधियों मे भी प्रतिभाग किया तथा भारतीय व पाश्चात्य संगीत के वाद्य यंत्रों से भी रूबरू हुईं। इसके साथ ही गतिविधियों से देहरादून से आई छात्राओं ने न केवल कुमाऊँ के भौगोलिक स्तिथि को जाना बल्कि यहा के ऐतहासिक एवं आधुनिक परिपेक्ष्य से परिचित हुईं और यह अनुभव निश्चय ही उनके चहुंमुखी विकास मे सहायक सिद्ध होगा।
ऑल सेंट्स कॉलेज: सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने विभन्न क्षेत्रों से एकत्र की जानकारी
By
Posted on