खेल समाचार

ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता:मेरठ गोरखपुर,यूपी पुलिस,रामपुर,नैनीताल, हल्द्वानी व रुद्रपुर की टीमो ने जीते मुकाबले

नैनीताल। हॉकी अकादमी द्वारा आयोजित व सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं द्वारा प्रायोजित तथा द नैनीताल बैंक और कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक नैनीताल द्वारा सह प्रायोजित ऑल इंडिया 5 ए साइड महिला हॉकी टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में प्रथम मैच में मेरठ बनाम छत्तीसगढ़ के बीच हुआ जिसमें मेरठ ने 7 गोल व छत्तीसगढ़ ने 1 गोल किया, उसके पश्चात खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल व गोरखपुर के मध्य खेला गया, जिसमें गोरखपुर 8-0 से विजय रही, तीसरा मुकाबला यूपी पुलिस और मुरादाबाद के मध्य खेला गया ,जिसमें 4-1 से यूपी पुलिस विजय रही, चौथे मैच में हापुड़ और रामपुर के मध्य हुए मुकाबले में रामपुर 6-1 से विजय रही, पांचवे मैच में हॉकी अकादमी नैनीताल और बिजनौर के मध्य खेले गए मुकाबले में नैनीताल हॉकी अकादमी नैनीताल 7-0 से विजय रही, छठे मैच में हल्द्वानी और मेरठ के बीच खेले गए मैच में हल्द्वानी 3-2 से विजय रही, सातवें मैच में कोलकात्ता और गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें 4-1 से गोरखपुर विजय रही, आठवें मैच में रामपुर और मुरादाबाद के बीच खेले गए मैच में 5-2 से मुरादाबाद विजय रही, आज खेले गए अंतिम और नौवे मैच जो कि बिजनौर और रुद्रपुर के मध्य खेले गए मैच में रुद्रपुर 3-2 से विजय रही, आज के मैच के सम्मानित निर्णायक डा. मनोज सिंह बिष्ट गुड्डू, देवेंद्र बोरा, अमित कुमार , प्रियंका बिष्ट, मंजुल सनवाल रहे, जबकि तकनीकी समिति में राजेश साह, दीपक साह, गिरीश भट्ट, संजय गुप्ता, अनिल रावत रहे, टूर्नामेंट को सफल बनाने में नैनीताल हॉकी अकादमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, आयोजक सचिव आशु बोरा, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज साह, मोहित लाल साह, जगदीश बवाड़ी, आनंद सिंह बिष्ट, विमल चौधरी, गोधन सिंह,भुवन बिष्ट, हरीश सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  21अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष यशपाल के नेतृत्व में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली तैयारी पूरी
To Top

You cannot copy content of this page