स्वास्थ्य

स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक

नैनीताल। सोमवार को ऑल इण्डिया वीमेन कान्फ्रेंस की एक बैठक मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में है। जिसको मुख्य एजेंडा मेडिकल स्वास्थ्य शिविर कराया जाना है। इस पर चर्चा की गई मेडिकल कैल्प ग्राम नाई ब्लाक ओखलकाँडा में लगाया जायेगा, क्योंकि ग्राम नाई व उसके आस पास लगभग 100 किलोमीटर की एरिया में कोई अस्पताल नहीं है जाहीं लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ देना नितांत आवश्यक है।इस दौरान सावित्री सनवाल, दद्मा बिष्ट, मंजू कोटलिया, प्रीति शर्मा पार्वती मेहरा अमिता शाह, डॉ सरस्वती खेतवाल गजाला कमाल आशा शर्मा नीमा पाण्डे तारा राणा, तारा बौरा मीनू बुधलकोटि, आफरिन आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ के बिचखाली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिष्ट ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का किया निस्तारण
To Top

You cannot copy content of this page