कुमाऊँ

नैनीताल में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति महासंघ की बैठक

नैनीताल। शनिवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय हरीनगर वार्ड में किया गया।कार्यक्रम का संचालन संचालन जिला महासचिव राहुल पुजारी द्वारा किया गया।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केएल आर्य ने सभी को संबोधित किया। बैठक में सभी वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे तथा सर्वसम्मति से निम्न बिंदुओं पर चर्चा पश्चात प्रस्ताव पारित किया गया।

मृतक आश्रित कर्मियों के आश्रितों को संबंधित विभागों द्वारा समय पर भुगतान किया जाना एवं समय पर रोजगार प्रदान किए जाने के लिए प्रयासरत रहना ।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

विभिन्न विभागों में दशकों से पार्ट टाइम पर अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को विनियमित कर स्थाई रोजगार प्रदान कराए जाने में प्रयासरत रहना।

संगठन को मजबूती दिलाए जाने के उद्देश्य से समय-समय पर उच्चाधिकारियों एवं विभिन्न विभाग अध्यक्षो के साथ समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ता करना एवं ज्ञापन प्रेषित किया जाना।

इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन सुशील, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, जिला महासचिव राहुल पुजारी, उपसचिव रवि कुमार, कोषाध्यक्ष नेमीचरण, नगर अध्यक्ष राजेश खत्री, महामंत्री मनोज भारती, कोषाध्यक्ष हरीश पुजारी आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page