क्राइम

नैनीताल जनपद के सभी विकास खंडों में 4 अप्रैल से होगी सुरक्षा जवानों की भर्ती


आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया है कि एसएससीआई सिक्योरिटी एसआई इण्डिया लिमिटेड देहरादून के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त विकासखण्डों जिला सेवायोजना कार्यालय नैनीताल के माध्यम से सुरक्षा जवानों की भर्ती हेतु रोजगार मेलों का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर प्रातः 10 बजे से किया जाना है। जिसमें विकासखण्ड भीमताल 4 अप्रैल, रामनगर 5 अप्रैल, कोटाबाग 6 अप्रैल, बेतालघाट 7 अप्रैल, रामगढ़ 8 अप्रैल, धारी 9 अप्रैल, ओखलकाण्डा 11 अप्रैल एवं हल्द्वानी 12 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने समस्त विकासखण्डों एवं पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोगार युवक जिनकी न्यूतम योग्यता 10 फेल या पास, आयु सीमा 22 से 35 वर्ष हो, के भर्ती में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती के दौरान कोविड-19 के मानकों के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुये भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल
To Top

You cannot copy content of this page