
नैनीताल। लेक सिटी के हरेला महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने नैनीताल पहुंची विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने शनिवार को राज्य अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गैरसैंण में आयोजित मानसून सत्र के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी की इच्छा है कि ये होना चाहिए और इस तरफ धीरे धीरे कदम बढ़ रहे है।आगामी सत्र में समय कम होने के सवाल पर कहा कि सत्र आम जन मानस के पैसों से चलता है।ऐसे में अगर सरकार के पास पैसा नही हो तो सत्र को लंबा नही खींचा जा सकता है। और सत्र के निर्धारित समय में ही पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी समस्याओं को सामने रखते हैं और अगर जरूरत पड़ती है तो सत्र को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं दिए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा में सभी विधायकों की संरक्षक हूं।और किसी भी विधायक का विशेषाधिकार का हनन ना हो इसके लिए मुख्य सचिव को प्रोटोकॉल फॉलो कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए विशेषाधिकार समिति का गठन भी किया गया है।














लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
