फ़ईपमान न्यूनतम 3 डिग्री तो अधिकतम 8 डिग्री
नैनीताल। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद मंगलवार सुबह से आसमान में काले बादलों के बीच हल्की बारिश हुई और तापमान भी तीन डिग्री तक पहूंच गया था,हालांकि बारिश थोड़ी ही देर हुई उसके बाद लोग बर्फवारी के इंतजार में आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे रहे। लेकिन दोपहर बाद फिर से अचानक मौसम साफ हो गया और बर्फवारी की उम्मीद भी समाप्त हो गई। हालांकि अभी भी बर्फवारी की उम्मीदें बनी हुई है।मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले एक दो दिन में हल्की बर्फवारी हो सकती है।
बता दे कि बीते वर्ष अब तक करीब तीन बार बर्फवारी हो चुकी थी।लेकिन जलवायु परिवर्तन के चलते इस बार बर्फवारी का समय भी काफी आगे खिसक गया है। जो कि ऋतुओं के लिहाज से एक अच्छा संकेत नही है।
मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार मंगलवार को नगर का तापमान न्यूनतम 3 डिग्री तो अधिकतम 8 डिग्री दर्ज किया गया।