नैनीताल। हालांकि मानसून की पहली बारिश पर विराम लग चुका है।उसके वावजूद अभी खतरा टला नही है।बारिश के बाद अब धूप खिलने से भूस्खलन व पहाड़ियों के दरकने की संभावनाएं बढ़ जाती है इसलिए अगर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा कर रहे हैं तो वहां चलते समय विशेष सतर्कता व्रत नहीं होगी।वही बारिश हमने के बाद बुधवार को भी जनपद में 28 मार्ग बाधित थे।
बारिश पर विराम धूप खिलने के बाद और बड़ा खतरा पहाड़ो में यात्रा के दौरान रहे सतर्क
By
Posted on