भीमताल। लोकतंत्र के महापर्व का उत्तराखंड में बीते सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से समापन हो चुका है। भीमताल विधानसभा सीट में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो चुके हैं, और आगामी 10 मार्च को प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला भी हो जाएगा।
चुनाव संपन्न होने के बाद जहां एक और सभी प्रत्याशी चुनावी थकान मिटा रहे हैं, वहीं भीमताल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लाखन नेगी चुनाव के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं
आज लाखन नेगी ने रामगढ ब्लॉक के नाथुवाखान तथा भीमताल ब्लॉक के पांडे गांव व मल्ला गोरखपुरआदि ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना प्रतिभाग करने के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का उनको भरपूर आशीर्वाद मिला है।और कहा कि भीमताल विधानसभा में जीत किसी की भी हो वे आगे भी सदैव जनता के हितों की लड़ाई लड़ेंगे और हर संभव मदद करेंगे।
भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों का कहना है कि लाखन सिंह नेगी रामगढ़ ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य होने के बावजूद भी उनके द्वारा अपने निजी खर्चे से बीते पांच वर्षों में भीमताल विधानसभा के दर्जनों गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ दिया गया है।
बता दें कि लाखन सिंह नेगी बीते 5 वर्षों से भीमताल विधानसभा में एक सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि होने का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उनके द्वारा निजी खर्चे से कोरोना के दौरान लोगों की मदद की गई तथा ऐसे-ऐसे गांव तक सड़क पहुंचा दी जहां की ग्रामीणों का सड़क मार्ग का सपना मात्र सपना ही था,लेकिन नेगी द्वारा ग्रामीणों के उन सपनों को भी साकार कर दिखाया है। वही महामारी वह आपदा के दौरान भी उन्होंने अपने निजी खर्चे से हजारों लोगों की मदद की है, वही बीते दिनों क्षेत्र में हुई बर्फबारी से कई सड़क मार्ग बाधित हो चुके थे इस दौरान भी लाखन नेगी ने एक जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाते हुए बंद सड़कों पर यातायात सुचारू कराया।